जोशीमठ नगर से चाईं गांव की और आह रही एक कार का एक्सीडेंट हो गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा।
कोतवाल आर एस खोलिया ने बताया की घटना शनिवार शाम 4:30 बजे की है। व्यक्ति चाईं गांव का निवासी था उसका नाम दिलबर सिंह आयु 47 वर्ष की थी। दुर्घटना के बाद उसे सीएचसी जोशीमठ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया । वाहन में सिर्फ मृतक ही सवार था।