कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश अस्पताल प्रशासन ने आने वाले सोमवार से सामान्य ओपीडी सुविधाओं को बंद करने का फैसला किया है।
अस्पताल में बढ़ती भीड़, कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसलिए, आपातकालीन रोगियों को छोड़कर, अन्य सभी सामान्य स्तर के रोगियों को टेलीमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखा जाएगा।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने सोमवार से सामान्य ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय द्वारा कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आम मरीजों को कोविड संक्रमण से खुद को बचाते हुए एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाने की सलाह दी गई है। एम्स प्रशासन ने कहा कि अस्पताल में सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रखी गई हैं. एम्स में कार्यरत स्टाफ को भी शत-प्रतिशत कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।