नैनीताल। इस दौरान कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने अमेरिका से आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से वार्ता कर बताया की शहर के तल्लीताल स्थित अति संवेदनशील बलियानाले में हो रहे भूकटाव और भूसखलन के उपचार के लिए दो सौ चार करोड़ रूपए का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।
इसके साथ ही बताया कि इस राशि से बालियानाले के स्थाई उपचार के साथ ही प्रभावितों का पुनर्स्थापन भी किया जायगा।
मंडलायुक्त रावत ने कहा कि बलियानाले की समस्या मानवजनित नहीं बल्कि प्राकृतिक है लेकिन पूर्व में इसके समाधान में देरी अवश्य हुई है लेकिन अब इसमें तीव्र गति से कार्य कराया जायगा।
इस दौरान युवा हिंदी संस्थान अमेरिका के अशोक ओझा के नेतृत्व अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों सहित प्रो. गिरीश रंजन तिवारी शामिल थे।
नैनीताल– कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अमेरिका से आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों संग की बलियानाला पर चर्चा
सम्बंधित खबरें