हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई है। आग लगते ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गई। आसपास में रिहायशी इलाके होने के चलते लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग का रूप विकराल होने के चलते अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चार अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि प्रथम दृष्टया टेंट हाउस का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। टेंट हाउस स्वामी से नुकसान संबंधी पूरी जानकारी मांगी गई है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. बता दें कि गर्मियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामनें आती रहती हैं।