पंतनगर। मुख्यमंत्री ने खटीमा से देहरादून के लिए उड़ान भारी थी लेकिन ख़राब मौसम के चलते हेलीकप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम के साफ़ होते ही कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री धामी ने फिर से देहरादून के लिए उड़ान भरी।
मंगलवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर अचानक मौसम खराब हो जाने से सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकाप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जिसके बाद लैंडिंग की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में जिले के आला अधिकारी पंतनगर पहुंचे। इस पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकाप्टर को पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। वही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर के एनेक्सी में कुछ देर के लिए रुके , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही।