देवभूमि उत्तराखंड स्थित चारों धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे इस बार यात्रा पर आने वाले भक्तों ने रिकॉड तोड़ा है. दरअसल चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच चुका है। जिससे ये आंकड़ा इतिहासों के पन्नों में दर्ज हो गया है. इस बार चारधाम यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल से किया गया था तभी से यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में सरकार को पिछले साल का रिकॉड टूटने की उम्मीद थी। बता दें कि अभी यात्रा में खत्म होने में करीब 1 महीने का समय है। चारधाम यात्रा के लिए 71 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 50 लाख श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। इस बार सरकार ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराना जरूरी किया था। हालांकि बीच में ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचने पर सरकार को पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 में 1 करोड़ तीर्थयात्री, केदरनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आएंगे, इसलिए केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान में धारण क्षमता बढ़ाने पर फोकस है। वहीं अभी केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है।
अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा:-
1. केदारनाथ में 17,08,868 भक्त बाबा के कर चुके हैं दर्शन।
2. बदरीनाथ में 15,84,790 भक्त बदरी विशाल के कर चुके हैं दर्शन।
3. गंगोत्री में 846,471 श्रद्धालु पहुंचे हैं।
4. यमुनोत्री में 6,94,830 श्रद्धालु पहुंचे हैं।