दो साल बाद चार धाम यात्रा की मंजूरी सरकार और प्रशासन के लिए सिरदर्दबन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा में अबतक 92 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। सरकार और प्रशासन के प्रयासों के बावजूद भी लगातार हो रही मौतें व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत पर भी सवाल खड़े कर रह है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बीके शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को केदारनाथ धाम में चारधाम में हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों में 24 श्रद्धालु हृदयाघात से दम तोड़ चुके हैं। जबकि, अब तक 92 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में दम तोड़ा। गुरुवार को केदारनाथ में चार, बदरीनाथ में तीन, गंगोत्री में एक और यमुनोत्री में दो श्रद्धालुओं की मौत हृदयाघात से हुई। चार धाम यात्रा के दौरान अब तक यमुनोत्री में 02, गंगोत्री में 01, केदारनाथ में 04 बदरीनाथ में 03 लोगों की मौत ह्दयगति रुकने से हुई है। वही 82 मौते अन्य कारणों से हुई है।