Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून– रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स को लेकर आयोजित की जायेगी मैराथन,12...

देहरादून– रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स को लेकर आयोजित की जायेगी मैराथन,12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

देहरादूनः आगामी 30 अक्टूबर को देहरादून मैराथन 2022 का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स को लेकर आयोजित की जाएगी।जिसमें 12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। वहीं, मैराथन में भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति भी देंगे।

दरअसल, उत्तराखंड को साल 2025 तक नशा मुक्त करने का लक्ष्य (Mission Drugs Free Devboomi) रखा गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस और द हंस फाउंडेशन की ओर से देहरादून मैराथन के चौथे संस्करण (Dehradun Marathon 2022) का आयोजन कराया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए 12 देशों के 104 विदेशी एथलीट, भारत के 24 राज्यों के अलावा 4 केंद्र शासित प्रदेश के 13,540 प्रतिभागी अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस मैराथन के लिए 21 किमी रेस में 2,808 (2597 पुरुष और 211 महिला), 10 किमी रेस में 4,285 (3610 पुरुष और 675 महिला) प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।जबकि, मैराथन के साथ ही थीम अवेयरन के लिए आयोजित 3 किमी की फन रन में 6,447 (4891 छात्र और 1556 छात्राओं) लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. मैराथन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है।मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को 28 और 29 अक्टूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून पहुंचना होगा। जहां सुबह 11ः30 बजे से शाम 06ः00 बजे तक बिब नंबर वितरित किए जाएंगे।

वहीं हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपए और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही 21 किमी और 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी. 21 और 10 किमी की दौड़ पूरी करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को फिनिशर मेडल प्रदान किए जाएंगे.मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे मुख्यमंत्री धामीः राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस मैराथन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 30 अक्टूबर को सुबह 07ः35 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला भी उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर और युवा रैपर गौरव मनकोटी अपनी प्रस्तुति देंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें