Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड हाईकोर्ट एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में चलाया...

उत्तराखंड हाईकोर्ट एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता सप्ताह

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड हाईकोर्ट एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में स्वच्छता जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए अपने घर, आंगन एवं आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक कर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने अवगत कराया है कि स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज केदारनाथ नगर पंचायत द्वारा केदारनाथ धाम में मंदाकिनी पुल से लेकर हिमलोक काॅलोनी तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिससे सड़क किनारे एवं आसपास के क्षेत्र से लगभग डेढ क्विंटल कूड़े एवं प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया। साथ ही हिमलोक काॅलोनी में रह रहे यात्रियों एवं आसपास के क्षेत्र के टेंट में रह रहे यात्रियों को गंदगी न करने एवं कूड़े को डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया गया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सुशील कुमार कुरील ने अवगत कराया है कि स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आज स्वयं सहायता समूह एवं नगर पालिका की टीम द्वारा स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का किसी भी दशा में प्रयोग न किए जाने सहित स्वच्छता के संबंध में जागरूकता संदेश दिया गया।

स्वच्छता सप्ताह के तहत विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान चलाते हुए नगर पालिका द्वारा स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों को सफाई से संबंधित पंपलेट व कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। जिसमें जिला रुद्रप्रयाग के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक व्यापार मंडल रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के कर्मचारी, पर्यावरण मित्र, मोहल्ला स्वच्छता समिति के सदस्य मौजूद रहे। जिला पंचायत द्वारा भी सुमाडी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र के आसपास से करीब 5 क्विंटल कूड़े व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया गया l

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा आज गंगा घाट एवं नदी के किनारे विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा अभियान से पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अभियान में नगर पंचायत सभासद  वंदना देवी, भूपेंद्र राणा, राजेश नेगी, उमा प्रसाद भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट एवं व्यापार मंडल के सदस्य शहर के गणमान्य नागरिक, हरीश गुसांई नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कार्मिक हेमंत तिवारी, आशा, प्रतिमा, बृजमोहन, विपिन एवं समस्त पर्यावरण मित्रों सहित अन्य मौजूद रहे।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें