Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दावा! बोले-उत्तराखंड आने और निवेश करने...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दावा! बोले-उत्तराखंड आने और निवेश करने के लिए निवेशकों ने बनाया मन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे से दिल्ली लौट आए हैं। धामी ने कहा कि लंदन, बर्मिघम, दिल्ली, दुबई और अबूधाबी में अब तक 54 हजार करोड़ के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) में हस्ताक्षर हो चुके हैं। निवेशकों ने उत्तराखंड में निवेश करने का मन बनाया है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत पहले लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली में तथा अभी दुबई और अबू धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों के साथ बैठकें हुई। पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्रो के क्षेत्र में निवेशकों से काफी करार हुए हैं। निवेशक उत्तराखंड आने और निवेश करने के लिए आकर्षित हुए हैं। धामी ने कहा कि हजारों करोड़ के निवेश पर दुबई और आबू धाबी में करार हुआ है। इसके अलावा, काफी प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। देश के अन्य शहरों में भी निवेशकों के साथ संवाद और रोड शो किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस वर्ष 08-09 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट में अभी तक हुए सभी करारों को धरातल पर उतारने का कार्य हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकों में जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन सुझावों पर भी अमल किया जायेगा। जो भी करार हुए हैं और प्रस्ताव आये हैं, राज्य के लिए कौन से उपयोगी हैं और भविष्य में फायदेमंद हो सकते हैं, उनका पूरा आंकलन कर आगे कार्य किये जायेंगे। निवेश के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले और प्राथमिक सेक्टर को मजबूत बनाने वाले प्रस्तावों एवं करारों को प्राथमिकता के आधार पर प्रोत्साहित किया जायेगा। धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं, निवेशकों, उद्योगों एवं उत्तराखण्ड के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई हैं। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय यूएई दौरे के दौरान कुल 15475 करोड रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गए। जिसके तहत पहले दिन दुबई में 11925 करोड़ एवं दूसरे दिन अबू धाबी में 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू शामिल हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें