उत्तराखंड प्रदेश में नर्सिंग अधिकारी के 2621 पदों पर भर्ती का रास्ता कैबिनेट में रखे प्रस्ताव में मुहर के बाद साफ हो गया है। वर्षवार मेरिट के आधार पर नर्सिंग अधिकारियों का चयन किया जाएगा । लिखित परीक्षा के लिए पूर्व में किए गए प्राविधान को धामी मंत्रिमंडल ने कल हुई बैठक में रद्द कर यह निर्णय किया । मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग सेवा संशोधन नियमावली 2021 को स्वीकृति दी। वर्ष 2015 में इसके लिए वर्षवार योग्यता क्रम के आधार पर चयन करने के स्थान पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराने का प्रावधान किया गया था, परंतु आब इसमें दोबारा संशोधन कर वर्षवार मेरिट के आधार पर चयन करने की व्यवस्था की गई है।