Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीवरेज से जुड़ेंगे अंदरूनी क्षेत्र

सीवरेज से जुड़ेंगे अंदरूनी क्षेत्र

शहरी विकास योजना के तहत पिथौरागढ़ जिले में सीवरेज के द्वितीय चरण की स्वीकृति मिल गई है। प्रथम चरण का कार्य पेयजल निगम ने पूरा कर लिया है। प्रथम चरण में सिर्फ 10% आबादी हुई सीवरेज सुविधा के लिए लाइन और ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया गया है। प्रथम चरण में   सीवर लाइन से लाभान्वित क्षेत्र सड़क से लगा हुआ है। जिला मुख्यालय की 90 फीसद आबादी अंदरूनी हिस्सों में बसी हुई है ।इस क्षेत्र में सीवरेज सुविधा देने के लिए 400 करोड़ का प्रस्ताव पेयजल निगम के सर्वे के बाद पूरा हो चुका है ।पहले यह कार्य पेयजल निगम को करना था परंतु बाद में इसे शहरी विकास योजना में शामिल कर इसका दायित्व  एडीबी को सौंप दिया गया है। जनवरी माह तक एडीबी की नई विंग इस हेतु तैयार हो जाएगी, और नई सरकार के गठन के साथ ही सीवरेज की योजना शुरू हो जाएगी ।नई योजना में हाईटेक ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जाने हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें