

नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ द्वारा जिले के युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए हर सप्ताह वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण पर 1 वेबिनार (Water Talks) आयोजन किया जा रहा है।अब तक 04 वेबिनार आयोजित किए जा चुके हैं जिनमें 300 से अधिक युवाओं ने देखा और आज के समय में जल संरक्षण की आवश्यकता के बारे में चर्चा की।जिला युवा अधिकारी श्री ध्रुव डोगरा ने पिथौरागढ़ में वर्षा जल संचयन की आवश्यकता और नेहरू युवा केन्द्रों से जुड़े युवा मंडल इसके लिए ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर काम करने के बारे में बताया। अतिथि वक्ता के रूप में श्री अजय ओली राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2020, श्री प्रदीप राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2011, श्री पीतांबर अवस्थी प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जल संरक्षण विशेषज्ञ, श्री ललित शौर्य युवा कवि और बाल साहित्य पुरस्कार विजेता, डॉ. सरोज वर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, श्री मनीष माउंट एवरेस्ट शिखर सम्मेलन विजेता, श्री पंकज पांडे पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री मोहित सिंह पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने भाषण दिए और युवाओं को बरसात के मौसम में पानी इकट्ठा करने और अतिरिक्त कार्यों के लिए उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है। इन वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय जल मिशन कार्यक्रम के तहत Catch the rain,when it falls where it falls किया जा रहा है।
