जैसे गर्मी की शुरुआत होती है, वन विभाग भी सतर्क हो जा जाता है। और वनों को आग से बचाने की मुहिम में जुट जाता है क्योंकि गर्मी के दिनों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। जिसके लिए विन महकमा पहले से ही चौकन्ना हो जाता है, ओर 15 फरवरी से 15 जून तक वन अग्नि सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी रेंज के अधिकारी व कर्मचारी वनों के पास रहने वाले वाले लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है। ताकि आग की घटना होने पर वन विभाग स्थानीय लोगों की मदद से आग पर शीघ्र काबू पा सके। थानों रेंज अंतर्गत भी वन विभाग ने वनों को आग से बचाने की मुहिम शुरू कर दी।
रेंज अधिकारी नत्थी लाल डोभाल ने बताया कि गर्मी का सीजन सुरु होते ही जंगलों में आग की घटनाएं होने का खतरा भी शुरू हो जाता है, जिसके लिए उनके द्वारा जंगल किनारे बसे गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ओर 15 फरवरी से फायर सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसको लेकर थानों वन रेंज में फायर सीजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं उन्होंने अमजन से अपील करते हुवे कहा कि कोई भी व्यक्ति जंगल किनारे ऐसी चीज ना फेंके, जिससे आग लगने की घटना हो सके, और अगर आग जैसी घटना होती भी है तो आग को बुझाने में वन विभाग का सहयोग करें।