उत्तराखंड में नए वर्ष का स्वागत गुनगुनी धूप और सुहावने मौसम के बीच हुआ था, परंतु अब मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अरब सागर की ओर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के सोमवार शाम तक उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है ।इस कारण से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज शाम से मौसम में करवट बदलने के आसार हैं।इससे खासकर पहाड़ी जिलों में कल से हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क और दिन में चेटक धूप के कारण ठंड से प्रदेशवासियों को राहत मिल रही है, लेकिन अब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी एवं पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी समेत आसपास के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और हल्की बारिश की पूरी संभावनाएं बन रही है।