उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। स्थानीय पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका स्वागत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। पिथौरागढ़ दौरे में माननीय राज्यपाल डीएम, एसपी, डीएफओ एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं । तत्पश्चात वे स्वयं सहायता समूह के लोगों के साथ वार्ता करेंगे। पूर्व सैनिकों से भी उनका मिलने का कार्यक्रम है।
