मौसम विभाग ने 5,6 जनवरी को पिथौरागढ जनपद मे येलो अलर्ट जारी किया है।उच्च हिमालयी चोटियों मे हिमपात व निचले क्षेत्रों मे शीतलहर के साथ कुछ जगहों पर हिमपात की संभावना जताई गई है।भूपेंद्र महर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया देहरादून से सूचना दी है, दो दिन येलो अलर्ट रहैगा,5 तारीख को तीन हजार मीटर से ऊपर बरफबारी के साथ निचले हिस्सों मे शीतलहर रहेगी, आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से अलाव जलाने के साथ कुछ जगहों पर कंट्रोल रुम बनाए गए हैं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर वंहा लोग शिकायत दर्ज करा सकते है।निचले हिस्सों मे बारिश को देखते हुए लोगों को ठंड से बचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए है।जनपद मे बादल छाने से तापमान मे गिरावट आने से ठंड बढ़ी है।