आने वाले साल 2022 में आम आदमी को शुरुआत के साथ ही महंगाई की मार से दो-चार होना पड़ेगा। आम आदमी की मूलभूत जरूरत कपड़े और जूते चप्पल का सामान 1 जनवरी के साथ ही महंगा हो जाएगा। एटीएम से लेकर कार बुकिंग सेवा और पैक्ड भोजन( जोमैटो, स्वीगी जैसी) सेवा से खाना मंगाना तक महंगा होने जा रहा है। रेडीमेड गारमेंट्स एवं जूते चप्पल खरीदने पर जीएसटी की दरों में नए साल से वृद्धि हो जाएगी। इससे जूते और कपड़े खरीदने के लिए ग्राहकों को ज्यादा रकम खर्च करनी होगी। अब तक इनमें 5 फ़ीसदी की दर से जीएसटी वसूल किया जाता था लेकिन अब सरकार की ओर से इसे 12 प्रतिशत कर दिया गया है। आम आदमी के साथ-साथ इसका असर व्यापारियों पर भी पड़ेगा।ऑनलाइन वाहन बुकिंग की ओला उबर जैसी सेवा तथा मोबाइल ऐप से टैक्सी व ऑटो का बुक करना भी महंगा हो जाएगा। इनकी बुकिंग पर 5% जीएसटी लगाया गया है। ऑनलाइन वाहन बुकिंग और ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर कंपनी से यह जीएसटी वसूला जाएगा।
एटीएम से कैश निकालना भी नए साल की शुरुआत के साथ महंगा होने जा रहा है इसके लिए लोगों को अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा।