Monday, December 4, 2023
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडबूंदाबादी से बढ़ी ठंडक, ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर।

बूंदाबादी से बढ़ी ठंडक, ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर।

आज हो रही बारिश से पूरे उत्तराखंड में शीत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है। समूचा उत्तराखंड बारिश से भीग चुका है। हिमालय की ऊंची चोटियां बर्फ से आच्छादित हो गई हैं । कुमाऊं एवं गढ़वाल का समूचा ऊंचाई वाला क्षेत्र तीव्र शीतलहर के आगोश में है। हल्की हल्की बारिश एवं बूंदाबादी से मौसम में ठंडक बढ़ चुकी है। तराई के क्षेत्रों में भी ठंडक ने दस्तक दे दी है । मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण सोमवार और मंगलवार को समूचे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं। आने वाले दिनों में 15 दिसंबर तक  पूरे प्रदेश में शीत लहर की संभावना मौसम विभाग द्वारा  जताई गई है। केदारनाथ बद्रीनाथ समेत चारों धाम तथा कुमांऊ के पिथौरागढ़, बागेश्वर और गढ़वाल की सभी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो चुकी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें