राज्य भर में लगातार हो रही है बारिश, वही ऊंचे इलाकों में हो रही है जमकर बर्फबारी जिससे मौसम विभाग द्वारा अनुमान सटीक साबित हो रहा है। वहीं आज सुबह से फिर से ऊंचे इलाकों में फिर से जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। सभी पहाड़ी इलाकों में ऊंची चोटियां बर्फ से आच्छादित हो गई हैं। बारिश और बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। पिथौरागढ़, चमोली समेत कुमाऊं एवं गढ़वाल की सभी पहाड़ी चोटियों पर भारी हिमपात की सूचना है।