
उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत उत्तराखंड प्रदेश भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की देहरादून में रैली आयोजन किया जा रहा है। चुनाव अभियान में बढ़त बनाते हुए भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। विपक्षी दलों को पीछे छोड़ते हुए भाजपा द्वारा देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने के बाद उत्तराखंड की जनता पर भावनात्मक दांव चलते हुए प्रधानमंत्री के मोदी के केदारनाथ धाम के प्रति लगाव को भुनाने की कोशिश के रूप में इस दौरे को देखा जा रहा है। भाजपा द्वारा देहरादून की रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को दबाव में लेने के लिए कुछ बड़े कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाजपा में शामिल किए जाने की खबर भी राजनीतिक गलियारों में गूंज रही है।आने वाले चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में राज्य की जनता को बड़ी घोषणाओं के रूप में चुनावी सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है।
