उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए नए पर्यटक स्थलों के विकास के मद्देनजर कैबिनेट ने सभी जिलों में जिला पर्यटन विकास समिति के गठन को मंजूरी दे दी है। सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में डीटीडीसी गठित होंगी। पूर्व में क्षेत्र विशेष के विकास के लिए समितियां गठित की जाती थी।डीएम के पास उपलब्ध रिवाल्विंग फंड से समिति विभिन्न कार्यों पर खर्च कर सकेगी ।इस समिति को इसी प्रकार अन्य वित्तीय अधिकार भी दिए गए हैं। इस हेतु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा यह सारी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।नए पर्यटक स्थलों की पहचान करना, वहां ढांचागत विकास के लिए प्रयास करना, वर्तमान में पर्यटन की बुनियादी ढांचे की निगरानी व रखरखाव जैसे कार्य इसके अंतर्गत आएंगे।