आप पार्टी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी घोषणाओं का दौर जारी है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे में उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर जनता के साथ वादे करने शुरू कर दिए हैं। छोटी प्रशासनिक इकाइयों के रूप में नए जिलों का गठन उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा रहा है काशीपुर दौरे के दौरान पहुंचे केजरीवाल ने इस मुद्दे पर तुरंत एक्शन लिया है। केजरीवाल ने कहा कि यदि प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनती है तो 1 माह के भीतर ही जो 6 जिले गठित होने की घोषणा अन्य पार्टियों द्वारा की गई है उस घोषणा को उनकी पार्टी द्वारा पूरा किया जाएगा ।इसे उन्होंने अपनी पार्टी के एजेंडे में शामिल किया है ।उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार मिलने तक हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। अपने पुराने उत्तराखंड दौरों में भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल उत्तराखंड के लिए बेरोजगारी हटाने, रोजगार गारंटी कार्ड और अन्य तमाम योजनाएं शुरू करने की बात कह चुके हैं। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम लोक लुभावनी घोषणाएं, आप पार्टी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में अपनी पार्टी की जीत के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए की जा रही कोशिश है । देखना है कि यह लोक लुभावनी घोषणाएं आने वाले विधानसभा चुनावों में आप पार्टी को कितना फायदा पहुंचाती हैं, और चुनाव के परिणाम कितने आप पार्टी के पक्ष में रहते हैं।