Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधार्मिक तीर्थाटन की ओर बढते कदम।

धार्मिक तीर्थाटन की ओर बढते कदम।

उत्तराखंड की आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तीर्थाटन और पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार जुटी हुई है।  धार्मिक पर्यटन के लिए चार धाम यात्रा उत्तराखंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।चार धाम में आधारभूत सुविधाओं के विकास को लेकर केंद्र सरकार भी सजग हुई है। निकट भविष्य में चारों धाम नए कलेवर में निखरे नजर आएंगे। जून 2013 की आपदा में तबाह हुई पूरी केदारपुर इसका उदाहरण है । केदारनाथ का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। अब केदारपुरी एकदम नए कलेवर में अपनी भव्यता साथ निखरी है । शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में आयोजित विजय संकल्प रैली में 15728 करोड़ की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उसमें बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित कार्य भी हैं। बद्रीनाथ धाम के विकास के लिए प्रथम चरण में 220 करोड की लागत के कार्य शुरू किए जा रहे हैं ।इसी तरह गंगोत्री,  यमुनोत्री धामों के लिए 54 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों की नींव रखी गई है ।इन योजनाओं से राज्य में तीर्थाटन को बढ़ाने एवं श्रद्धालुओं को धामों में बेहतर सुविधाएं मिलने में आसानी होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें