Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजंगल में लकड़ी बीनने गए व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटककर उतारा मौत...

जंगल में लकड़ी बीनने गए व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटककर उतारा मौत के घाट! भाई ने भागकर बचाई जान

राजाजी नेशनल पार्क की धौलखंड रेंज में लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। जबकि उसके भाई ने भागकर किसी तरह जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार इकबाल निवासी बंदरजूड़ वर्ष सोमवार की शाम को अपने अपने भाई अय्यूब एवं कुछ महिलाओं के साथ राष्ट्रीय राजाजी पार्क के धौलखंड रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गया था। लकड़ियां लेकर जब सभी जंगल से जा रहे थे तो अचानक पीछे से आए हाथी ने इकबाल पर हमला बोल दिया। हाथी ने उसे अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। इस दौरान अय्यूब ने बहुत शोर मचाया, लेकिन हाथी ने उसे नहीं छोड़ा। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत से गांव में शोक छाया है। उधर वन रेंजर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई है। ग्रामीणों को पार्क सीमा के भीतर नहीं घुसने की अपील की जाती है। 2019 में भी लकड़ी बीनने गए रसूलपुर टोंगिया और बंजारेवाला गांव के दो लोगों पर हाथी ने हमला बोलकर उन्हें मार डाला था। दिसंबर 2020 में चिल्लावाली रेंज में हाथी ने लकड़ी बीनने गए 35 वर्षीय बंजारावाला गांव निवासी एक युवक को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि 2020 में ही खानपुर रेंज में एक दंपती पर हमला कर हाथी ने मार डाला था। वहीं 2015 में भी लकड़ी बीनने गए एक बुजुर्ग की मौत भी हाथी के हमले में हुई थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें