उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा करो या मरो के अंदाज में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। मजेदार बात यह है कि दोनों दल चुनाव प्रचार में अभी से पूरी ताकत झोंक रहे हैं। खासतौर पर कांग्रेस चुनाव प्रचार में सत्तारूढ़ दल भाजपा को बिल्कुल भी आगे निकलने नहीं देना चाहती है, और भाजपा के पुख्ता सांगठनिक तैयारी के जवाब में कांग्रेस भी गली-मोहल्ला तक दस्तक दे रही है। भाजपा द्वारा केंद्रीय एवं राज्य के मंत्रियों की दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ाने के बाद पलटवार करते हुए कांग्रेस द्वारा भी अपने शीर्ष नेताओं को प्रचार के लिए पहाड़ी जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। आचार संहिता लगने के बाद चुनावी दौरे निर्वाचन आयोग की नजर में आ जाएंगे, इसलिए दोनों पार्टियां अभी से ही पूरे जोश से प्रचार प्रसार में लग गई है।एक ही दिन में दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा कई दूरस्थ क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेकर दस्तक दी जा रही है। दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव के इस सीजन में हेलीकॉप्टरों की गरज क्षेत्र के लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव की सूचना दे रहे हैं।