उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने सरकार से शासनादेश के अनुरूप प्राधिकरण, निकाय, निगम, जल संस्थान, जिला पंचायत व दुग्ध संघों के कर्मियों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिए जाने की मांग की है। निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डी के कोटिया से मुलाकात की ।कोटिया ने महासंघ को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड से संबंधित सॉफ्टवेयर में नए प्रावधान किए जा रहे हैं और इसके बाद यह लाभ सभी कार्मिकों को मिलने लगेगा।