Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकोरोना को लेकर बढ़ेगी सख्ती

कोरोना को लेकर बढ़ेगी सख्ती

  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के 400 के पार मामले सामने आए,  इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 700 पार हो गई है ।देहरादून,  हरिद्वार,  नैनीताल, उधम सिंह नगर व पौड़ी जिलों में कोरोना के मामले अधिक पाए गए हैं। यही नहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के 8 मामले भी अब तक राज्य में रिपोर्ट हुए हैं,  जिनमें से चार ठीक हो चुके हैं। इस परिदृश्य में सरकार की चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए अब राज्य सरकार राज्य में कोविड-19 प्रतिबंध लागू कर सकती है ।इसके लिए अन्य राज्यों की तरह यहां भी नाइट कर्फ्यू में सख्ती,  भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों को लेकर उच्च स्तर पर मंथन के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है। स्कूल कॉलेजों में 15 से 18 वर्ष के छात्र- छात्राओं का निश्चित समयावधि के भीतर टीकाकरण करने के बाद स्कूल कॉलेज बंद करने का भी फैसला किया जा सकता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें