उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी माहौल चरम पर पहुंचने को है। भाजपा हो या कांग्रेस सभी दलों के नेता जनता को लुभाने में लगे हुए हैं ।30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा पूरी तैयारियों के साथ लगी हुई है। इस सभा के माध्यम से जनता को करोड़ों रुपए सौगात देने की तैयारी है। इसके लिए तमाम भाजपाई नेता व विभागीय अधिकारी युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। इससे पूर्व 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे थे, वहां भी उन्होंने विभिन्न प्रकार की घोषणा कर राज्य को सौगात दी थी और गढ़वाल मंडल की सारी विधानसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी । हल्द्वानी की सभा को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुमाऊं क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ जोड़ा जा रहा है। इस सभा में कुमाऊं को बहुत सारी महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी की हल्द्वानी में सभा से प्रदेश भाजपा को पूरे कुमाऊं में भाजपा की स्थिति को मजबूती मिलने की आस है।