
27 दिन पूर्व पिथौरागढ़ जनपद के अस्कोट कस्बे के बैड़ा गांव में हुई एक युवक की हत्या के मामले में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है ।लंबे समय तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण ग्राम वासियों द्वारा हत्या के 19 दिन पश्चात पिथौरागढ़ तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बैड़ा में चक्का जाम किया गया था, जिस कारण से 1 घंटे तक मार्ग में यातायात बाधित रहा। इस जाम में भारी संख्या में स्थानीय लोगों जिनमें महिलाएं, युवक, बच्चे, बुजुर्ग, मृतक के परिजन सभी शामिल थे ।मौके पर एसडीएम डीडीहाट के पहुंचने पर उनके द्वारा ग्राम वासियों को जल्दी ही इस मामले में खुलासा करने की बात का आश्वासन दिया गया और मार्ग खोलने को कहा गया । जिस पर क्षेत्रवासियों ने जाम खोल दिया, परंतु इसके दो दिन बाद पुलिस द्वारा जाम लगाने वाले ग्रामवासियों के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने को लेकर विभिन्न धाराओं में केस दायर कर दिया गया। इससे गुस्साए हुए ग्रामीणों द्वारा आज जिला मुख्यालय में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने एवं लोगों पर दर्ज किए हुए केसों को वापस लेने की मांग की है।