
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट का एक पत्र बीते दिनों इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था। एसएसपी बागेश्वर को लिखे इस पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम का इस्तेमाल करने के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा अपने जनसंपर्क अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री के नाम से लेटर पैड जारी करने पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को तुरंत लपक लिया गया ।कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। इस मामले में वाहन मालिक का भाजपाई नेताओं के साथ करीबी संबंध होने की बात कांग्रेस द्वारा कही जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि बागेश्वर क्षेत्र में खड़िया खनन से जुड़े व्यवसायी के डंपरों को छोड़ने का आदेश मुख्यमंत्री स्तर से होना भाजपा शासन में माफिया के बढ़ते दखल को दर्शाता है।