देशभर में मिल रहे ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने भी इस पर नियंत्रण पाने को गाइडलाइन जारी की है।राज्य के सभी जिलों के सभी सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बाजार, बस स्टैंड, मंडी, शॉपिंग मॉल और भीड़ -भाड़ वाले अन्य इलाके जिनके आसपास लोगों की भीड़ जमा होने की आशंका है, उन स्थानों पर सुरक्षित शारीरिक दूरी और मास्क पहनने व हाथों को सेनेटाईज करने के आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के प्रावधानों को सख्ती से अनुपालन किए जाने, केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मामले बढ़ने पर कड़े प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिनमें रात्रि कर्फ्यू भीड़भाड़ वाले सामाजिक समारोह, भीड़ नियंत्रण, शव यात्रा में सीमित संख्या करने, ऑफिस और उद्योगों में भी लोगों की संख्या को सीमित करना शामिल है।