कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने गुरुवार को अपनी करीब 10 घंटे लंबी बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 50 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श किया। हालांकि इन सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा.
बैठक 10 घंटे तक चली और रात 11:15 बजे समाप्त हुई।
11:15 बजे बैठक समाप्त होने के बाद, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, “हम लगभग 50 सीटों के लिए आपसी सहमति पर पहुंच गए हैं। हम कल अंतिम निर्णय लेंगे। सीईसी की बैठक शनिवार को हो सकती है।
बैठक में हरीश रावत के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के अध्यक्ष अविनाश पांडे, पीसीसी प्रमुख गणेश गोदियाल मौजूद थे.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, रावत ने कहा कि पार्टी फैसला करेगी।