कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय के निकट अपनी पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन जारी है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा और प्रशासन द्वारा उन्हें बार-बार कहा जा रहा है कि उनकी बहाली की जाएगी परंतु इस पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अनशन में बैठी एक महिला का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज प्रशासन द्वारा उन्हें अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके दो साथियों को आज ही स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।