उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शनिवार को मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद राज्य में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में लोग अपने घरों में हैं, जिससे बाजारों में भीड़ भी कम हो गई है.
मसूरी के धनोल्टी और लाल टिब्बा में बर्फबारी शुरू
पर्यटन नगरी धनोल्टी में सीजन की चौथी बर्फबारी शुरू हो गई है। आसपास के निचले इलाकों में तेज बारिश हो रही है। धनोल्टी बाजार, सेब गार्डन, इको पार्क, सुरकंडा देवी, कद्दुखाल, बुरांशखंडा, तपोवन में बर्फबारी हो रही है। इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वीकेंड पर पहुंचने वाले सैलानी बर्फबारी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। वहीं, मसूरी के पास लाल टिब्बा में बर्फबारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी मसूरी के मुख्य बाजार में बारिश हो रही है। अगर मौसम ऐसा ही चलता रहा तो मसूरी के मुख्य बाजार में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दो हजार मीटर ऊंचे इलाकों में बर्फ गिर सकती है।