उत्तराखंड में जैसे ही कांग्रेस की चुनावी सूची बाहर आ रही है वैसे वैसे कई नेता नाराज होकर या तो पार्टी बदल रहे हैं या फिर निर्दलीय लड़ने का विचार कर रहे हैं। इसी सूची में एक नया नाम जुड़ गया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लाल कुआं विधानसभा सीट से अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
मालूम हो कि लाल कुआं सीट से कांग्रेस ने संध्या डालाकोटी को अपना प्रत्याशी चुना है।