सबसे कांग्रेस ने अपनी द्वितीय प्रत्याशी लिस्ट जारी करी है तब से ही वह मुसीबत में फंसती जा रही है। खबरों के अनुसार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत अपनी सीट रामनगर के बजाय किसी दूसरी सीट से लड़ने की सोच रहे हैं क्योंकि रामनगर से उनके पूर्व में रहे करीबी रणजीत सिंह बगावत का बिगुल बजा रहे हैं।
हालांकि गुरुवार को ही हरीश रावत ने ऐसे किसी भी खबरों का खंडन किया था लेकिन न्यूज़ एजेंसी एनआई के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान में यहां मंथन चल रहा है कि हरीश रावत को रामनगर सीट के बजाय लालकुआ सीट से उतारा जाए।