हफ्तों के चले सस्पेंस को आखिरकार तोड़ते हुए कोटद्वार से विधानसभा सांसद और पूर्व भाजपा नेता हरक सिंह रावत ने अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के साथ आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करी।

खबरों के अनुसार कुछ ही देर पहले हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के साथ कांग्रेस के दिल्ली वॉर रूम में दिखाई दिए थे। मालूम हो कि अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरों के बाद से ही हरक सिंह रावत को भाजपा ने 6 साल से पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद से ही उनकी कांग्रेस में आने की खबरें तेज हो गई थी।