देहरादून। जहां राज्य में छोटे से बड़ा नेता टिकट के लिए मारा मारा फिर रहा है वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखते हुए विधानसभा चुनाव ना लड़ने की अनिच्छा जाहिर करी। मालूम हो कि अभी पूर्व मुख्यमंत्री डोईवाला सीट से विधायक हैं 4 साल मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालते हुए उन्होंने पिछले साल इस्तीफा दिया था क्योंकि पार्टी व राज्य में लोग उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं थे।
राजनीति के जानकारों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यभार छोड़ते हुए फिर से विधायक बनना त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए असहज साबित हो रहा था और इसके बाद या तो भाजपा उन्हें राज्यसभा सीट टिकट दे सकती है या फिर पार्टी संगठन में कोई बड़ी भूमिका सौंप सकती है।