उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 25 जनवरी तक अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
इस बार पार्टी ने घोषणापत्र में जनता की राय लेने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक मतपेटी भी भेजी है, जिसके जरिए घोषणापत्र के लिए जनता की राय ली जा रही है. अगले कुछ दिनों में इन सभी को भी पार्टी द्वारा संकलित कर घोषणा पत्र समिति को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद अगली कुछ बैठकों में घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी महिलाओं और युवाओं के लिए खास ऐलान कर सकती है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है.
पार्टी महिलाओं, युवाओं, किसानों, रोजगार, कृषि और पर्यटन जैसे विषयों को शामिल करते हुए सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणापत्र तैयार कर रही है.
घोषणापत्र “सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास” की थीम पर तैयार किया जा रहा है।