Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः परिवहन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन! लगातार हो रहे हादसों पर...

उत्तराखण्डः परिवहन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन! लगातार हो रहे हादसों पर जताया रोष, मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसो. के नेतृत्व में एकत्र हुए लोग

देहरादून। मसूरी क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर आज मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व मंे लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। इस दौरान परिवहन विभाग के मसूरी के टिकट घर और कार्यालय के बाहर एकत्र हुए हुए लोगों ने परिवहन विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर मसूरी कांग्रेस, मसूरी भवन निर्माण मजदूर संघ सहित कई अन्य संस्थाओं ने धरने प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। इस दौरान लोगों ने मसूरी में संचालित हो रही उत्तराखंड परिवहन की पुरानी बसों को हटाकर नई बसें संचालित करने की मांग की गई है। वहीं अनुभवी चालक और परिचालक को मसूरी की बसों में नियुक्त करने की मांग की गई है। मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोशाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर संचालित की जा रही बसों की हालत खस्ता है। आए दिन बसे बीच सड़क पर खराब हो जाती है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बसों के ब्रेक फेल और तकनीकी खामी आने से बड़े एक्सीडेंट होते-होते बचे हैं। हाल में ही एक बस चालक की लापरवाही के कारण बस खाई में गिर गई, जिसमें सवार 40 लोग में से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें