Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग कर रहे थे पर्यटक!...

उत्तराखण्डः नैनीझील में बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग कर रहे थे पर्यटक! उपजिला मजिस्ट्रेट शाह ने बोट चालकों को लगाई फटकार, पालिका को दिए कार्यवाही के निर्देश

नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार को विभिन्न बोट स्टैंडों पर पर्यटकों द्वारा बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करने के प्रकरण संज्ञान में आने पर उपजिला मजिस्ट्रेट राहुल शाह द्वारा नगर पालिका की टीम के साथ तल्लीताल और मल्लीताल में स्थित बोट स्टैंडों का अचौक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 10 से अधिक नौकाओं में पर्यटक बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग करते हुए पाए गए। ऐसे बोट चालकों को फटकार लगाते हुए उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही के साथ साथ लाइसेंस निरस्त करने हेतु नगर पालिका को निर्देशित किया गया है। कई पैडल बोट में भी कई पर्यटक बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग करते पाए गए ऐसे बोट संचालकों के लाइसेंस निरस्त करने और झील में लाइफ जैकेट उतरने वाले पर्यटकों का भी चालान काटने हेतु नगर पालिका को मौके पर निर्देश दिए गए। वहीं अलका होटल बोट स्टैंड में एक नौका चालक नशे में होने पाया गया, जिसे मौके पर पुलिस के हवाले करते हुए कार्यवाही हेतु तल्लीताल प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इधर दर्शनघर के पास के बोट स्टैंड पर पैडल बोट संचालक द्वारा बोटों पर संख्या न अंकित करने और बिना पालिका के अनुमति के प्रचार सामग्री पाए जाने पर उपजिलाधिकारी नैनीताल ने बोट स्टैंड को पालिका से सीज करवाया। कई बोट स्टैंडों पर गंदगी पाए जाने पर सबंधित नौका चालकों को सफाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उक्त निरीक्षण में नगर पालिका कर निरीक्षक शिवराज नेगी, राजस्व निरीक्षक सिंह और पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें