देहरादून/नैनीताल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन विगत दिवस राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन, देहरादून में किया गया। दीक्षांत समारोह इग्नू के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केन्द्रों पर एक साथ सम्पन्न हुआ। इग्नू मुख्यालय के कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से प्रसारण क्षेत्रीय केन्द्र पर भी देखा गया। मुख्यालय पर दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत थे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा लगभग 150 उपाधिधारकों को उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है जो देश एवं विदेश में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से गुणवत्तापूण उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है।
उत्तराखण्ड में इग्नू के केन्द्र लगभग हर जिले में स्थित हैं जिनपर प्रत्येक वर्ष एक बड़ी संख्या में छात्र पंजीकृत होते हैं। विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों के लिए हालही में इसे नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड भी दिया गया है। इग्नू द्वारा कोविड-19 के बाद से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षार्थियों तक उच्च शिक्षा को मुहैय्या कराया जा रहा है। इग्नू द्वारा बोधगयाना परियोजना तथा ई-विद्याभारती परियोजना के अंतर्गत अफ्रीकी तथा कैरिबियन देशों के शिक्षार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि इग्नू द्वारा प्रदेश के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण संस्थानों जैसे आईटीआई, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, जन शिक्षण संस्थान एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों पर भी अपने एक्सटेंशन सेंटर खोले गये हैं जिनपर शिक्षार्थी वोकेशनल स्टडीज में बैचलर डिग्री कार्यक्रम के साथ-साथ कौशल विकास में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत इग्नू एवं यूजीसी के तत्वाधान में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के प्राध्यापकों के लिए चलाये जा रहे विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में इग्नू के प्रयास की प्रशंसा की।
इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने अपनी प्रगति रिपोर्ट का संक्षेप में वर्णन करते हुए कहा कि इस दीक्षांत समारोह में इस क्षेत्रीय केन्द्र के 2794 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिनमें 1415 स्नातक डिग्री कार्यक्रम, 952 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम, 297 स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम, 50 डिप्लोमा कार्यक्रम एवं 80 प्रमाणपत्र कार्यक्रम सम्मिलित हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। इग्नू द्वारा जेल बंदियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं आकाशदीप एवं ज्ञानदीप परियोजनाओं के तहत देश के सशस्त्र एवं सुरक्षा बलों को उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में डॉ. रंजन कुमार, डॉ. जगदम्बा प्रसाद, राकेश चन्द्र नौनी, आशुतोष रावत, राखी अग्रवाल, निशांत शर्मा, अनिता मंमगाई, रविन्द्र सिंह, दीप प्रसाद, संतोष कुमार, सुरेश सिंह, रितु सैनी, निधि राणा, चैन सिंह, प्रदीप आदि मौजूद रहे।