नैनीताल। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज नैनीताल दौरा है, इसको लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जहां भाजपाईयों में उत्साह देखने को मिला, वहीं कांग्रेसियों ने सीएम के दौरे का विरोध किया। मल्लीताल स्थित कार्यक्रम स्थल के समीप कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे लगाए। जिसके चलते एसबीआई के समीप सड़क जाम कर दी गई। इससे जाम भी लग गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में अन्यत्र भेजा। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्य योजना का जमकर विरोध किया। इस मौके पर कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, पवन जाटव, नितिन जाटव, अविनाश आदि शामिल रहे।