Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखंड: छह आईएएस समेत 10 अफसरों के विभागों में फेरबदल

उत्तराखंड: छह आईएएस समेत 10 अफसरों के विभागों में फेरबदल

उत्तराखंड शासन ने छह आईएएस, तीन पीसीएस समेत 10 अफसरों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने देर रात इसके आदेश जारी किए। इसके मुताबिक सचिव डॉ आर राजेश कुमार से पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी हटा दी गई है। अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को मिशन निदेशक एनएचएम का प्रभार दिया गया है। यह दायित्व अपर सचिव रोहित मीणा देख रहे थे। उनसे यह जिम्मेदारी हटाई गई है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का दायित्व हटा दिया गया है। बाध्य प्रतीक्षा में शामिल पीसीएस निधि यादव को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई बनाया गया है। अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय को पंचायतीराज विभाग का प्रभार दिया गया है। पीसीएस मोहम्मद नासिर को पंतनगर कृषि विवि के प्रशासन व मॉनिटरिंग निदेशक बनाया गया है। पीसीएस रामदत्त पालीवाल को इन दायित्वों से मुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर के अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव को पंचायतीराज से हटाकर समाज कल्याण का जिम्मा दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें