Thursday, May 16, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः पाॅलिटेक्निक संस्थाओं में आउट सोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद!...

उत्तराखण्डः पाॅलिटेक्निक संस्थाओं में आउट सोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद! राज्य सरकार ने दी स्वीकृति

देहरादून। राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में व्याख्याता, कर्मशाला अनुदेशक व कम्प्यूटर प्रोग्रामर्स की सेवाएं वाह्यस्त्रोत के माध्यम से लिये जाने पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसके तहत विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थाओं में व्याख्याता के 177. कार्यशाला अनुदेशक के 48 व कम्प्यूटर प्रोग्रामर्स के 22 पदों पर शिक्षक, कार्मिक उपलब्ध हो जायेंगे। ज्ञातव्य है कि राज्य की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में विगत वर्षों की तुलना में प्रवेश क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है, जबकि इस अनुपात में कार्मिकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। फलतः पॉलिटेक्निक संस्थाओं में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। इसके तहत विकल्प के तौर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में यह व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थाओं में इस तात्कालिक व्यवस्था के लिए सरकार के नये कार्यकाल में प्रभावी तरीके से कार्यवाही कराई गई। इसके तहत अब पॉलिटेक्निक संस्थाओं के ऐसे पदों पर शीघ्र पदधारक उपलब्ध हो सकेंगे। राज्य सरकार की मन्शा है कि पॉलिटेक्निक संस्थाओं की तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हो। इसके लिए संस्थाओं में अवस्थापकीय सुविधाएं यथा भवन निर्माण, पुर्ननिर्माण, डिजीटल लाइब्रेरी की स्थापना को प्राथमिकता दी गई है। राज्य की सभी पॉलिटेक्निक संस्थाओं को इन सुविधाओं से आच्छादित कराया जायेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें