देहरादून। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईएससीई) ने आज रविवार को अपने परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के अनुसार बेटियों ने बाजी मारी है और लड़कियों का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा। बता दें कि आईसीएसई में उत्तराखंड राज्य में 7,627 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 4,004 लड़के थे तो वहीं 3,623 लड़कियांं थीं। वहीं आईएससी में 5445 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इनमें 2809 लड़के थे तो वहीं 2636 लड़कियां थीं। आईसीएसई में पास होने का प्रतिशत 98.75 रहा तो वहीं आईएससी में पास होने का प्रतिशत 96.18 रहा। आईसीएसई में बेटियों का पासिंंग प्रतिशत 99.09 रहा। जबकि लड़कों का 98.45 प्रतिशत रहा। वहीं आईएससी में भी लड़कियां अव्वल रहीं। लड़कियों का पासिंंग प्रतिशत 97.57 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कों का 94.87 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में ब्राइटलैंड स्कूल के बच्चों का जलवा रहा। तो वहीं दसवीं कक्षा में वेल्हम स्कूल के बच्चों का जलवा देखने को मिला।