देहरादून। मसूरी में बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अंबेडकर चौक पर तीन दुकानों के शटर तोड़ दिए। इस दौरान एक मीट की दुकान का पर धावा बोलते हुए चोरों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चौरी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। मीट की दुकान के स्वामी नदीम अहमद ने बताया कि रोज की तरह सुबह दुकान खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ है। जैसे ही वह दुकान में घुसे तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखा गल्ला गायब है जिसमें करीब 1 लाख 70 हजार रुपये रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है जिसमें एक नकाबपोश चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा और गल्ले को लेकर चला गया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मसूरी पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मसूरी पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना सुबह 4 बजे की है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
उत्तराखण्डः मसूरी में बेखौफ चोरों ने पुलिस को दी चुनौती! तीन दुकानों के शटर तोड़े, मीट की दुकान से उड़ाए एक लाख 70 हजार रुपए
सम्बंधित खबरें