Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
- Advertisement -spot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः चारधाम यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलना पड़ा महंगा! टूर एण्ड ट्रैवल्स...

उत्तराखण्डः चारधाम यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलना पड़ा महंगा! टूर एण्ड ट्रैवल्स कंपनी के खिलाफ मुकदजा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। चारधाम यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने के मामले में पुलिस ने एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यात्रियों की शिकायत पर एआरटीओ द्वारा यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार एआरटीओ रश्मि पंत ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि घनश्याम भाई निवासी अहमदाबाद ने चारधाम चात्रा के लिए 27 सीटर बस की बुकिंग 1.31 लाख में की थी। आरोप है कि यात्रा से पहले ही जीके ट्रैवल्स, भूतिया भवन गोपीनाथ लालजी मंदिर हरिद्वार ने अलग-अलग किश्तों में यात्रियों से 2.56 लाख रुपये वसूल लिए। यात्रियों ने एआरटीओ कार्यालय में शिकायत देते हुए बैंक डिटेल भी दी। बैंक डिटेल से स्पष्ट हुआ कि ट्रैवल एजेंसी ने अवैध रूप से अधिक पैसे लिए हैं। 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें