देहरादून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लेक्चर के दौरान पेगासस जासूसी मामला, लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों सहित अन्य मुद्दों पर बोलते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जिसपर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी को एक बार फिर पप्पू भैया कहते हुए कहा कि पप्पू भैया जब भी विदेश जाते हैं अपने देश और प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हैं, क्योंकि राहुल गांधी कि भारत में जनता नही सुनती है। राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई उसका परिणाम यह हुआ कि नॉर्थ ईस्ट में करारी हार मिली। उन्होने कहा कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की गरिमा को घटाने का काम कर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हैं जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को कोई बात कहनी है तो वह पार्लियामेंट में या अपने देश के अंदर बोलें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विदेशों में दिए गए बयानों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि 2024 एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देष में सरकार बना रही है और इस बार पहले से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय होंगे।